सिने फलक पर उभरती अदाकारा दिव्या प्रधान

( 1359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 11:05

सिने फलक पर उभरती अदाकारा दिव्या प्रधान

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
'हुक्का', 'बारिश की बूंदे', 'लबों पे तेरा नाम' जैसी कई म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज और अभिनय का जलवा बिखेर चुकी सिंगर और अदाकारा दिव्या प्रधान इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 400 से अधिक बार लाइव सिंगिंग परफॉर्मेंस देने वाली और देश सहित विदेशों में सफलता पूर्वक सिंगिंग शो करने वाली सिंगर और अदाकारा दिव्या प्रधान साउथ की फिल्म 'रंगा भाई रेड्डी' में तांत्रिक की भूमिका निभाने के बाद अब बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर रही है। दिव्या को मॉडलिंग करना अच्छा लगता है जिसके लिए वह एड फिल्म, रैम्प वॉक और फैशन शो करती रहती है। 
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर (बनारस) की मूल निवासी
दिव्या प्रधान कहती है कि सिंगिग उनका जुनून है, वह अपने जीवन में गायन को पहला दर्जा देती है। पंडित रमाकांत तिवारी के मार्गदर्शन में उन्होंने सेमी क्लासिकल गीत गायन की शिक्षा ली है। हिंदी, हरयाणवी और भोजपुरी में उन्होंने ढेरों गीत गाये हैं। दिव्या ने कई भोजपुरी के मशहूर कलाकारों और गायकों जैसे मनोज तिवारी, रवि किशन आदि के साथ गाना गाया है। वह भजन, लोकगीत, फिल्मी गीत और प्लेबैक गाने गाती रहती हैं और लाइव परफॉर्मेंस भी देती है। 'मेरे प्रभु श्री राम' और 'ये दिल सूफियान' म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद दिव्या ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'हैप्पी राय प्रोडक्शन' के बैनर तले शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण कार्य भी शुरू किया है। इसके अंतर्गत वह नवोदित प्रतिभाओं को मौका देती हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.