करियर सेमीनार में जुटे दक्षिण राजस्थान के विद्यार्थी

( 991 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 10:05

विषय विशेषज्ञों ने दिया मार्गदर्शन 

करियर सेमीनार में जुटे दक्षिण राजस्थान के विद्यार्थी

उदयपुर। ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान और जनहित सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग व मोटिवेशन सेमीनार का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, अध्यक्ष उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, सीएमएचओ सीरोही डॉ. दिनेश खराड़ी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन उपस्थित रहे। इन्होंने विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए जिन्दगी में लक्ष्य निर्धारित करके मेहनत करने की सलाह दी। यहां दक्षिण राजस्थान के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।  विषय विशेषज्ञों जैसे डॉ. बाल गोपाल शर्मा, दुर्गाराम महुवाल, उज्जवल दाधिच, भानुप्रताप सिंह, डॉ. प्रकाश सरेल, पेसिफिक युनिवर्सिटी के प्रो. अनुराग मेहता ने अपने विचार रखे। 

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि दक्षिण राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उचित मार्गदर्शन और सुविधाओं के अभाव में वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। सरकार की ओर से भी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है और  ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान और जनहित सेवा संस्थान भी अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं। 


जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जीवन में यह आवश्यक नहीं है कि जिसे प्राप्त करना चाहें वह मिल ही जाए, कई बार परिस्थितियों को कुछ और मंजूर होता है लेकिन हमें एक दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। 

डॉ. मनोज महाजन ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि जीवन में परिस्थितियां कभी भी बदल सकती हैं । हमें बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए । कभी भी इच्छा के अनुसार कार्य नहीं होने पर घबराना नहीं चाहिए और जो मिला है उसे स्वीकार करके मेहनत करनी चाहिए। 

आयोजक राहुल मेघवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से हजारों विद्यार्थियां को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा चुकी है और वर्तमान में दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। यहां से कोचिंग प्राप्त करके अनेकों विद्यार्थी राजकीय सेवाओं में कार्यरत हैं।  दक्षिण राजस्थान के हजारों जरूरतमंद बच्चों  को करियर व मार्गदर्शन प्रदान करने का कार्य संस्थान कर रहा है। 


सेमीनार का उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ना तथा ग्रामीण युवों करियर गाइड लाइन देना। संस्थान अध्यक्ष राहुल मेघवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों से कई    विद्यार्थियों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से अपने करियर से जुड़े सवाल पूछे। 

किशन मेघवाल, मोहन नेगड़िया, नरेश शर्मा, अतुल, एडवोकेट सीपी सिंह चौहान, महेश चौधरी, नारायण कलासुआ, राहुल कलासुआ, जिगर भट्ट, गौरव, अनिल, निखिल, गौरव अग्रवाल निर्मल अग्रवाल ने महत्वपूर्ण विचार  और अपने क्षेत्र की बारीकियों के बारे में बताया 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.