निर्वाचन आयोग के तीन नवाचार और मतदान सुधार

( 793 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 05:05

(MOHSINA BANO)

जयपुर/उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार और नागरिकों के लिए मतदान प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से तीन नई पहलें शुरू की हैं। यह नवाचार मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार द्वारा मार्च में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित विचारों के अनुरूप हैं, जिसमें चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे।

अब आयोग भारत के रजिस्ट्रार जनरल से मृत्यु पंजीकरण का डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) समय पर पंजीकृत मृत्यु की सूचना प्राप्त कर सकेंगे। इससे बीएलओ क्षेत्रीय दौरे के माध्यम से जानकारी को पुनः सत्यापित कर सकेंगे।

मतदाता सूचना पर्चियों के डिज़ाइन में बदलाव किया गया है, ताकि मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या अधिक स्पष्टता और बड़े फॉन्ट में प्रदर्शित हो सके, जिससे मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र की पहचान करना आसान होगा।

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी बीएलओ को मानक फोटो पहचान पत्र प्रदान किए जाएं, ताकि वे मतदाता सत्यापन और पंजीकरण अभियानों के दौरान आत्मविश्वास से बातचीत कर सकें और घर-घर सर्वेक्षण के दौरान आसानी से पहचाने जा सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.