उदयपुर : संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत, राजस्थान राज्य सहकारी संघ, जयपुर और उदयपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में एम पेक्स के प्रबंधकारिणी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और जागरूकता चौपाल का आयोजन सीबीबी प्रधान कार्यालय के सभागार में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सहकारिता विभाग, खण्ड-उदयपुर के क्षेत्रीय अकंक्षेण अधिकारी आशुतोष भट्ट और बैंक प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने मुख्य वक्ता और राजस्थान राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दर सिंह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
प्रथम सत्र में श्री सिंह ने भारत में सहकारिता आंदोलन की उपादेयता पर चर्चा की और गुजरात के डेयरी मॉडल का उदाहरण देते हुए समिति संचालक मंडल के सदस्यों से प्रेरणा लेने और कार्य करने की अपील की। उन्होंने सहकारी बैंकों के ग्रामीण अर्थव्यवस्था में योगदान की चर्चा की और समितियों से सहकारिता का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी साझा की।
द्वितीय सत्र में शिवराज शर्मा ने सहकारी संस्थाओं के प्रकार और उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। सहकारिता विभाग की अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्रीमती गुन्जन चौबे ने तकनीकी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रबंध मंडल सदस्य और बैंक अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ धर्मेष मोटवानी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मेहजबीन बानो ने किया।