राजस्थान के खिलाडि़यों का जल क्रीड़ा में शानदार प्रदर्शन

( 1128 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 05:05

राजस्थान के खिलाडि़यों का जल क्रीड़ा में शानदार प्रदर्शन

(MOHSINA BANO)

उदयपुर : भोपाल के लोवर लेक में आयोजित 35वीं राष्ट्रीय कायाकिंग-कैनोइंग, 13वीं ड्रैगन बोट और 18वीं पैरा कैनो राष्ट्रीय प्रतियोगिता (जूनियर व सब-जूनियर वर्ग) में उदयपुर के खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 1300 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया।

उदयपुर की शगुन कुमावत ने सब-जूनियर बालिका वर्ग में कायक-1 (200 मीटर) में गोल्ड और कायक-1 (500 मीटर) एवं कायक-2 (500 मीटर) के डबल इवेंट में सिल्वर पदक जीते। वहीं शबाना खान ने पैरा कैनो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।

बालक वर्ग में रूद्र प्रताप सिंह चौहान और हर्ष कुमार शर्मा ने कायक-2 (1000 मीटर) में रजत पदक जीते। राजस्थान की ड्रैगन बोट टीम ने पहली बार जूनियर वर्ग में 2000 मीटर मिश्रित इवेंट में रजत पदक अर्जित किया।

उदयपुर लौटने पर सांसद श्री मन्नालाल रावत और राज्यसभा सदस्य श्री चुन्नीलाल गरासिया ने खिलाडि़यों का स्वागत किया और जल क्रीड़ा के क्षेत्र में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। दिलीप सिंह चौहान ने भी राजस्थान के खिलाडि़यों की सराहना की और दिसंबर 2025 में फतेहसागर झील पर सीनियर ड्रैगन बोट राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.