मानव सेवा समिति द्वारा प्रिंसिपल माथुर साहब को भेंट

( 1176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 05:05

मानव सेवा समिति द्वारा प्रिंसिपल माथुर साहब को भेंट

(MOHSINA BANO)

उदयपुर : मानव सेवा समिति के माध्यम से दानदाताओं द्वारा प्रदत्त पाँच व्हील चेयर्स एवं दो कूलर्स डॉ. विपिन माथुर साहब, प्रिंसिपल आर एन टी मेडिकल कॉलेज को भेंट किए गए। यह उपहार समिति द्वारा एम बी हॉस्पिटल परिसर में संचालित निशुल्क भोजन शाला में पधारने पर प्रिंसिपल माथुर साहब को दिए गए।

प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाही मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी वर्डिया साहब के निर्देशानुसार संपन्न हुई। कार्यक्रम में श्री भूपाल सिंह जी कोठारी, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य एवं उपाध्यक्ष ने प्रिंसिपल माथुर साहब का स्वागत किया।

प्रिंसिपल माथुर साहब ने हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली और MAA योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी और समाजसेवी संस्थाओं से इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.