जयपुर की ज़ारा स्विटेंस ने आनंद दिल्ली हॉर्स शो 2025 में सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी के साथ जीते अनेक पदक

( 1639 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 25 05:05

जयपुर की ज़ारा स्विटेंस ने आनंद दिल्ली हॉर्स शो 2025 में सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी  के साथ जीते अनेक पदक

जयपुर की ज़ारा स्विटेंस ने हाल ही में आयोजित आर्मी पोलो एंड राइडिंग क्लब दिल्ली में प्रतिष्ठित आनंद दिल्ली हॉर्स शो 2025 में 5 स्वर्ण पदक, 01 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

 

इस प्रतियोगिता में ज़ारा एक युवा घुड़सवारों की असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के साथ सबसे चमकीले सितारों में से एक के रूप में उभरीं। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें अपनी श्रेणी में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी दिलाई, जिसे रक्षा सचिव, श्री राजेश कुमार ने एक विशेष समारोह में प्रदान किया।

 

संस्कार स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा ज़ारा स्विटेंस ने अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्वता और कौशल का प्रदर्शन किया और सीनियर-स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपने संयम, सटीकता और खेल के प्रति जुनून से जजों के साथ-साथ दर्शकों को भी प्रभावित किया।

 

ज़ारा की उपलब्धियाँ न केवल उनके स्कूल और परिवार के लिए गर्व की बात हैं, बल्कि भारत के घुड़सवारी समुदाय में बढ़ती प्रतिभा को भी उजागर करती हैं। ऐसी शानदार शुरुआत के साथ, निस्संदेह आने वाले वर्षों में उनका नाम चर्चा में रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.