सोजतिया ग्रुप इस वर्ष भी करेगा 10 हजार परिंडों एवं चुग्गा पोट का वितरण

( 675 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 16:05

नीरजा मोदी में बांटे एक हजार परिंडे, चुग्गा पोट व चावल के पैकेट

सोजतिया ग्रुप इस वर्ष भी करेगा 10 हजार परिंडों एवं चुग्गा पोट का वितरण


उदयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परिंडा वितरण कार्यक्रम के तहत दस हजार परिंडों व चुग्गा पोट का वितरण तीन चरणों में किया जा रहा है।  
सोजतिया ग्रुप के फाउंडर प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि पहले चरण में महावीर जयंती पर टाउन हॉल में पांच हजार परिंडे, चुग्गा पोट व चावल का पैकेट का वितरण किया गया। दूसरे चरण में आज नीरजा मोदी विद्यालय में एक हजार परिंडे, चुग्गा पोट एवं चावल के पैकेट वितरित किए गए। सभी बच्चों ने संकल्प किया कि वे इन परिंडो और चुग्गा पोट को अपने घरों की छतों, बालकनी या घर के आसपास लगाकर नियमित रूप से पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ. लोकेश भारती,समाज सेवी डॉ. जिनेंद्र शास्त्री थे। इनके साथ चैयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया,सेक्रेटरी रीना सोजतिया, ट्रस्टी डॉ. धु्रव सोजतिया एवं नेहल सोजतिया, डायरेक्टर साक्षी सोजतिया ,एडवाइजर डॉ. मुकेश श्रीमाली व शुभा गोविल, प्राचार्य डॉ बृजराज सिंह बाघेला,जे. सी.  बिश्वास, राजेश सामर, सुरेश सामर व मनीष सामर भी उपस्थित थे।
विधायक जैन ने अपने उद्बोधन में पक्षियों की सुरक्षा करने,उनके प्रति करुणा एवं दया का भाव रखने के लिए कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया। इसी प्रकार डॉ लोकेश भारती ने बच्चों से कहा कि वे सब्जियों व फलों के बीजों को एकत्रित कर सीड बॉल बनाकर बारिश के मौसम में  गीली मिट्टी में पौधे लगाएं,जिससे भविष्य में पक्षियों को अपने घरौंदे बनाने के लिए सुरक्षित स्थान मिल सके। डॉ.जिनेन्द्र शास्त्री ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीरजा मोदी के बच्चों में छोटी उम्र से ही जीवों के प्रति दया भाव होना मानवता का संकेत है तथा जब भी पशु पक्षियों के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी की बात आएगी, सोजतिया ग्रुप की इस पहल को अवश्य याद रखा जाएगा।
चेयरमैन डॉ महेंद्र सोजतिया ने बच्चों को बताया कि गर्मी के मौसम में इन पक्षियों के लिए पानी और भोजन की कमी रहती है। अतः हमारा कर्तव्य है कि हम अपने घरों के आसपास परिंडे लगाएं और इन पक्षियों का जीवन बचाएं। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि पक्षियों के प्रति दया भाव रखते हुए वे इन परिंडो को अवश्य लगाएं और नियमित रूप से उनके लिए दाना और पानी डालें।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने  भी बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पशु पक्षियों की सेवा करना हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि किसी छायादार स्थान पर परिंडो में पानी तथा चुग्गा पोट में दाना भरकर रखना चाहिए । परिंडे ऐसे स्थान पर बांधे जाने चाहिए जहां पक्षियों की नजर आसानी से पड़ सके और वे भोजन प्राप्त कर सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.