दिनेश माली द्वारा अनूदित " हलधर नाग ग्रंथावली' और 'शहीद बिका नाएक की खोज'  पुस्‍तक का लोकार्पण

( 1367 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 11:05

दिनेश माली द्वारा अनूदित " हलधर नाग ग्रंथावली' और 'शहीद बिका नाएक की खोज'  पुस्‍तक का लोकार्पण

प्रत्रकार - डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

सम्‍बलपुर : हाल ही में  एमसीएल, जागृति विहार स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित 'भारतीय राजभाषा संगोष्ठी का उद्‌घाटन एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंधक निदेशक श्री उदय अनंत कावले द्वारा किया गया । इस अवसर पर तालेचर के दिनेश कुमार माली।द्वारा तालचेर  प्रजामंडल आंदोलन के प्रथम शहीद बिका नाएक की विस्मृत जीवनी पर आधारित उपन्यास 'शहीद बिका  की खोज',

संबलपुर के लोक कविरत्न अलंकार से विभूषित पद्‌मश्री हलधर नाग के काव्य-कृतियों के अनुवादों के संकलन,  पांडिचेरी के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. जयशंकर बाबू, के द्वारा संपादित 'हलधर ग्रंथावली’ तथा  एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री उदय अनंत कावले द्वारा लोकार्पण हुआ । 'हलधर नाग ग्रंथावली’ और 'शहीद बिका की खोज' (तालचेर प्रजामंडल आंदोलनपर आधारित मौलिक  ऐतिहासिक उपन्यास) पुस्‍तक एमसीएल के कनिहा क्षेत्र के महाप्रबंधक(खनन) श्री दिनेश माली द्वारा अनूदित है।

इस कार्यक्रम में श्रीमती आस्था जैन, संयुक्त निदेशक (राजभाषा), कोयला मंत्रालय, भारत सरकार एमसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री केशव राव, मुख्य सतर्कता अधिकारी पी. के. पटेल निदेशक(तकनीकी/संचालन) श्री जुगल किशोर बोरा, निदेशक(वित्‍त) श्री ए.के.बेहुरा, निदेशक(तकनीकी/योजना एवं परियोजना) श्री संजय कुमार झा, श्री  विचित्र सेन गुप्त, उपनिदेशक (कार्यान्वयन) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (पूर्व), कोलकत्ता, डॉ. राजीव रावत, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, आई. आई. टी., खड़गपुर एवं श्री राजेश साव, प्रबंधक (राजभाषा), सीईएल मुख्यालय, कोलकत्ता समेत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य, एमसीएल की अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित  रहे।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.