कोटा साहित्य , संगीत, रंगकर्म, कला एवं सेवा को समर्पित "रंगीतिका" संस्था द्वारा आज सांय अध्यक्ष स्नेहलता के निवास पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों को केंडिल जला कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। घटना में मारे गए लोगों के परिवार जनों के प्रति सहानुभूति जताई। उन्होंने आतंकी घटना को कायराना और शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि सरकार को देश से आतंकवाद का जड़मूल से सफाया करने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
संस्था अध्यक्ष स्नेह लता एवं अन्य सदस्य अर्चना शर्मा, महेश पंचोली, रीता गुप्ता, साधना शर्मा ने आतंकवाद की घटना पर कविता पाठ कर काव्यात्मक श्रद्धांजलि दे कर गहरी संवेदना व्यक्त की। संस्था के अन्य सभी सदस्यों ने अपने - अपने घरों पर श्रद्धांजलि दी।