मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म भोजपुरी फिल्म 'सजनवां गंगा पार के'

( 1706 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 06:05

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म भोजपुरी फिल्म 'सजनवां गंगा पार के'

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

एस के मांझी प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म निर्माता संतोष कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है मानवीय  संवेदनाओं को उजागर करती फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' एक आकर्षक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार है। सिनेदर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखते हुए इस भोजपुरी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी व ट्रेजेडी का भी समावेश किया गया है। आर रामजीत द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सजनवां गंगा पार के' के लेखक संदीप श्रवण व अनिल कुसुम, पटकथा लेखक कुंदन कुमार, गीतकार अशोक शिवपुरी व अनिल कुसुम, संगीतकार मधुकर आनंद व दीपक दिलकश, सिनेमेटोग्राफर सोमियो और प्रोडक्शन डिजाइनर अशोक कश्यप हैं। इस भोजपुरी फिल्म के हृदयस्पर्शी कर्णप्रिय गीतों को स्वर दिया है सिंगर इंदु सोनाली, मधुकर आनंद,अरविंद लाल यादव और आद्याशक्ति ने। इस फिल्म में गौरव झा और श्रुति रॉय के अलावा मोहन जोशी, अली खान, लवली, रवि साहू, प्रदीप काबरा और अजय पटेल की भी अहम भूमिका  है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.