साउथ स्टार नागा चैतन्य ने राजनीतिक वेब सीरीज 'मायासभा' से लिंक होने से किया इनकार .......!

( 1684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 06:05

साउथ स्टार नागा चैतन्य ने राजनीतिक वेब सीरीज 'मायासभा' से लिंक होने से किया इनकार .......!

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

निर्माता बीवीएसएन प्रसाद द्वारा सुकुमार के साथ मिलकर एसवीसीसी और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनाई जा रही रहस्यमय थ्रिलर फिल्म 'एनसी24' का दिलचस्प पोस्टर साउथ स्टार नागा चैतन्य के जन्मदिन के अवसर पर जारी होते ही अटकलों का बाजार गर्म हुआ कि नागा चैतन्य डायरेक्टर देव कट्टा की राजनीतिक वेब सीरीज 'मायासभा' का हिस्सा होंगे, परन्तु नागा चैतन्य ने राजनीतिक वेब सीरीज 'मायासभा' से लिंक होने से  इनकार कर दिया है। फिल्म 'एनसी24' के मेकर्स ने भी दावा किया है कि नागा चैतन्य और उस प्रोजेक्ट  के बीच कोई संबंध नहीं है। मेकर्स द्वारा जारी पोस्टर में पौराणिक कथाओं के साथ एक साहसिक और बीहड़ चरित्र की ओर इशारा किया गया है। कार्तिक वर्मा दांडू द्वारा निर्देशित और अजनीश लोकनाथ के संगीत से सजी फिल्म 'एनसी24' में अभिनेता नागा चैतन्य एक नए अंदाज में और शक्तिशाली अवतार में नजर आएंगे। नागा चैतन्य की इस 24 वीं फिल्म में उभरते हुए कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव भी हैं, जिन्हें लापता लेडीज़ के लिए जाना जाता है और मीनाक्षी चौधरी को मुख्य भूमिका में शामिल किए जाने की भी खबर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.