श्री महाकालेश्वर मंदिर पर पाटोत्सव आज बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में हुआ। महाकालेश्वर ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर दाधीच ने बताया प्रातः काल से पूजा अर्चना,हवन,यज्ञ, महा आरती के बाद अभिजीत मूहर्त में मंदिर के शिखर पर धवज पताका धराई गई अक्षय तृतीया के अवसर पर परशुराम जी की आरती महर्षि दधीचि सेवा संस्थान की ओर से की गई इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री जतिन गांधी, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेज सिंह स्वरूप रिया, दधीचि संस्थान के अध्यक्ष सुधीर जोशी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम दाधीच, ओम प्रकाश पाटोदिया, हेमंत दाधीच सहित कई सदस्य उपस्थित थे।