स्काउट गाइड जीवन जीने की कला - जिला कलेक्टर नामित मेहता

( 635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 06:05

स्काउट गाइड जीवन जीने की कला - जिला कलेक्टर नामित मेहता

उदयपुर । भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के तत्वाधान में उदय निवास, उदयपुर में आयोजित 165 वें रिओरियंटेशन ट्रेनर्स कोर्स में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग साहसिक, कौशल विकास एवं जीवन जीने की कला सिखाता है । उन्होंने पाली में आयोजित राष्ट्रीय जंबूरी की गतिविधियों की चर्चा करते हुए नन्हीं उम्र में ही बालक बालिकाओं के विभिन्न गतिविधियों में जोड़कर विस्तार देने की बात कही। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र पचमढ़ी के उपनिदेशक एस. एस. राय ने भारत स्काउट गाइड के कार्यक्रमों एवं लीडर्स ट्रेनर की गतिविधियों में भूमिका की जानकारी दी।

राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल, सहायक निदेशक महेंद्र शर्मा ने कबबुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, सामुदायिक कार्यक्रमों एवं राज्य, राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। सहा. राज्य संगठन आयुक्त मनमोहन स्वर्णकार, गिरिराज प्रसाद गर्ग, सी. ओ. स्काउट सुरेंद्र पांडे, अनिल गुप्ता, सुनील कुमार सोनी, लीडर ट्रेनर इंद्रलाल आमेटा, डॉ. बंशीधर शर्मा, शैलेश पलोड, लाजपत राय कुमावत ने स्काउट गाइड स्किल की जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.