देवास से पिछोला व फतहसागर में जल अपवर्तन 2 मई को

( 433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 25 06:05

जल प्रवाह के दौरान क्षेत्रवासियों को नदी-नालों से दूर रहने का आह्वान

उदयपुर। वर्तमान ग्रीष्म ऋतु में उदयपुर शहर की पेयजल मांग की आपूर्ति हेतु देवास प्रथम व द्वितीय के आकोदडा बांध एवं मादडी बांध में उपलब्ध जल को 2 मई को पिछोला झील एवं फतहसागर झील मे अपवर्तन किया जाएगा। जल संसाधन खण्ड उदयपुर के अधिषाषी अभियंता महेष चौधरी ने सीसारमा नदी एवं नांदेष्वर टैंक के बहाव क्षेत्र के समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों को जल प्रवाह को दौरान नदी नालों से दूर रहने एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखने का आह्वान किया है, ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.