उदयपुर के 474 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में लोकजन सेवा संस्थान की ओर से उदयापोल स्थित महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा पर मन्त्रोंचार से पंचगव्य अभिषेक व पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ |
मूर्ति स्थल पुष्पांजलि के पश्चात निकट की उदयपुर होटल हाल में सभा का आयोजन हुआ इसमें प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, डॉ जय राज आचार्य, डॉ मनीष श्रीमाली, जय किशन चौबे, बद्री उस्ताद, उदयसिंह चपलोत, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने उदयपुर स्थापना दिवस पर अपने अपने विचार राखे| श्रेणी दान चरण ने मेवाड़ी कविता व प्रोफेसर विमल शर्मा ने स्वरचित " अक्षय ज्योति दिवस " कविता सुनाई |
आयोजन में प्रोफेसर उमाशंकर शर्मा, प्रोफेसर विमल शर्मा, जय किशन चौबे, डॉ राजेंद्र नाथ पुरोहित, इंद्र सिंह राणावत, गणेश लाल नागदा, डॉक्टर मनीष श्रीमाली, डॉ रमाकांत शर्मा, श्रेणी दान चरण, डॉ जयराज आचार्य, विनय भाणावत, ओम प्रकाश राठौड़, कृष्णकांत कुमावत, नरेंद्र प्रकाश याग्निक, जगदीप अग्रवाल, जगन्नाथ, ओम प्रकाश खोखावत, श्रीरत्न मोहता, गोविंद लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा, अविनाश खटीक, मनोहर मुंदड़ा, राज्यवर्धन सिंह, विमल अग्रवाल, प्रमोद वर्मा, नारायण चंद्र साहू, श्रीमती मधु गर्ग, उदय सिंह चापलोत, हरि वल्लभ, मनीष गोलछा सहित उदयपुर के गण मान्य लोग उपस्थित थे
थे