सब इंस्पेक्टर ने 15 मिनट में बचाई जान

( 502 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 25 06:04

के डी अब्बासी

कोटा, अप्रैल। अवसादग्रस्त छात्र को आत्महत्या से बचाने में कोटा पुलिस की तत्परता एक बार फिर सामने आई है। अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की टीम में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष चंद्रावत ने कांस्टेबल फरसाराम और नेत्रपाल के साथ मिलकर एक छात्र की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, एक NEET की तैयारी कर रहा छात्र जो आजमगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी है, उसने अवसाद की स्थिति में रोते हुए एक वीडियो अपने दोस्त को भेजा। वीडियो मिलने पर दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोटा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जैसे ही यह जानकारी मिली, पुलिस ने तत्काल मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर युवक की स्थिति का पता लगाया।

छात्र की लोकेशन गोबरिया बावड़ी चौराहा के पास मिली। वीडियो में दिख रहे बैकग्राउंड और छात्र की फिजिक्स वाला कोचिंग सेंटर की टी-शर्ट के आधार पर पुलिस ने हॉस्टल का पता लगाया। सिर्फ 15 मिनट में टीम हॉस्टल पहुंची और छात्र को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

छात्र ने बताया कि वह तबियत ठीक न होने की वजह से मानसिक रूप से परेशान था और इसीलिए वीडियो बनाया। फिलहाल छात्र की काउंसलिंग कराई जा रही है और स्थिति सामान्य है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.