इंटैक उदयपुर चेप्टर की पहल

( 534 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 25 06:04

पुरातन पांडुलिपियों, ऐतिहासिक दस्तावेज़ों और दुर्लभ पुस्तकों का होगा निःशुल्क डिजिटलाईजेशन

उदयपुर। पुराने हस्तलिखित ग्रंथों, ऐतिहासिक अभिलेखों, दस्तावेज़ों और दुर्लभ पुस्तकों को संरक्षित करने के उद्देश्य से इंटैक उदयपुर चेप्टर ने पहल की है। इसमें ऐसे सभी दस्तावेजों को निःशुल्क डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। चेप्टर ने सभी सार्वजनिक एवं निजी पुस्तकालयों, स्कूलों, परिवारों, शोधकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों एवं संग्रहकर्ताओं से ऐसे पुरातन संग्रह को डिजिटलाइज्ड करने के लिए आमंत्रित किया है।
इंटैक उदयपुर चौप्टर के संयोजक गौरव सिंघवी ने बताया कि यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य हमारी पुरातन सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण एवं संवर्धन करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटलाईजेशन के लिए प्राप्त होने वाले सभी मूल दस्तावेज़ उन्हें उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति या संस्थान के पास ही सुरक्षित रहेंगे, केवल उनकी डिजिटल प्रतिलिपि बनाई जाएगी। सिंघवी ने बताया कि जिन व्यक्ति या संस्थान के बाद ऐसे दुर्लभ दस्तावेज हैं तथा वे उनका डिजिटलाईजेशन कराना चाहते हैं वे ई-मेल पर या मोबाइल नंबर 9414343181 पर संपर्क कर सकते हैं।
 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.