परिंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित

( 941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 09:04

परिंडा वितरण कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। जेएसजी संगिनी विजय की ओर सेवा कार्यों की अनवरत श्रृंखला में संगिनी विजय द्वारा आज पक्षीयों के लिए "परिंडा वितरण" कार्यक्रम आयोजन के साथ  ही प्रातः कालीन भ्रमण व योगा का कार्यक्रम भी रखा गया।

  अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7 बजे स्वरुप सागर पाल पर मॉर्निंग वॉक से की गई फिर  व्यायाम व हास्य योगा  गगन तलेसरा के नेतृत्व  में किया गया। जिसमें सभी हंसी खुशी से प्रफुल्लित हो गए सभी ने कहा ऐसे कार्यक्रम और रखें। 

कार्यक्रम के अंत में *पहलगाम में मारे गए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

ततपश्चात हेडगेवार पार्क गेट पर परिंडो का वितरण किया गया, प्रत्येक परिंडे के साथ में गुड़ भी दिया गया। 

*परिंडा वितरण सेवा कार्य के लाभार्थी मधु खमेसरा, ट्विंकल नाहर, रंजना छाजेड व निर्मला वडाला रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने चौगान जैन मंदिर भोजनशाला में नवकारसी का लाभ लिया। 

*नवकारसी के लाभार्थी परिवार  श्रीमती ललिता सियाल एवं श्रीमती अनीता नाहर थे।

सभी संगिनी बहिनों का, सभी भामाशाहों का,आज की सयोजिका एवम आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार सचिव निर्मला बड़ाला द्वारा दिया गया। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.