महेश सेवा संस्थान में पहलगाम घटना के शोक में श्रद्धांजलि सभा

( 897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 06:04

महेश सेवा संस्थान में पहलगाम घटना के शोक में श्रद्धांजलि सभा


उदयपुर, उदयपुर के भुवाणा स्थित महेश सेवा संस्थान परिसर में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए भारतीय नागरिकों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और समाजजनों ने भाग लिया।

अध्यक्ष राजेश राठी ने बताया कि रविवार को आयोजित इस सभा में सभी उपस्थितजनों ने आतंकियों द्वारा किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि इस दु:खद घटना ने सम्पूर्ण देशवासियों को व्यथित किया है। सभी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। सभी बांह पर काली पट्टी बांध कर शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ. जे.के. छापरवाल, गोपाल गदिया, श्रीमान ललित जी महेश्वरी, राधाकृष्ण गट्टानी, दिनेश अजमेरा, बसंत कुमार काबरा, संजय मालीवाल, जितेंद्र ईनाणी, लक्ष्मीकांत मूंदड़ा, कविता बल्दवा, रमेश पोरवाल, जगदीश चंद्र सोनी, कन्हैयालाल जागेटिया, हितेश भदादा, दीपक चाचानी, गजेंद्र मूंदड़ा, बसंतीलाल बाहेती सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभा का समापन दो मिनट के मौन और दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धा निवेदित कर किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.