मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष बने आई पी सहारण

( 457 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 06:04

सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित होगा सेक्टर-2, सुरक्षा होगी सुदृढ

मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष बने आई पी सहारण

श्रीगंगानगर । वार्ड नंबर 50 जवाहर नगर सेक्टर 2 में मोहल्ला सुधार समिति का अध्यक्ष एडवोकेट आई पी सहारण को नियुक्त किया गया है। मोहल्ला सुधार समिति की बैठक रविवार को अम्बेडकर पार्क में आयोजित की गई। बैठक में कालीचरण मदान को सचिव और एडवोकेट सुशील कुमार ढल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। तीनों की नियुक्तियां सर्वसम्मति से की गई। इन तीनो के नामों का प्रस्ताव काशीराम कुचेरिया ने रखा जिसका समर्थन बैठक में पहुंचे दर्जनों वार्ड वासियों ने किया। संरक्षक मंडल में प्रदीप जैन, रामलाल डोडासरा, सुरेन्द्र खुराना, कैलाश भाटी और सोहन सिंह को लिया गया वही उपाध्यक्ष के पद पर बसंत अंसल,पवन गर्ग,को मनोनीत किया गया। 

करते हुए कहा कि सेक्टर 2 की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए यहा दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे का प्रोजेक्ट जल्दी लगाया जायेगा, श्री भाटी की इस घोषणा का सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके साथ प्रियंक भाटी ने शवानो की नसबन्दी का भी प्रस्ताव रखा जिस पर सभी ने अपना सहयोग देने का समर्थन किया। प्रियंक भाटी ने बताया कि नसबंदी अभियान सेक्टर 2 में सफल होने के बाद पूरे वार्ड नं. 50 में चलाया जाएगा। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी। नटराज स्वीट्स के संचालक रोहित गखड़ की तरफ से सभी को जलपान करवाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.