भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग समाप्त।

( 1922 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 06:04

भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग समाप्त।

मुंबई : भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग समाप्त। हो चुकी है और अब इस फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम मुंबई में शुरू हुआ है। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

निर्देशक संदीप मिश्र ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी

निर्देशक संदीप मिश्र ने बताया कि "गुम है किसी के प्यार में" फिल्म फिल्मजगत के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह फिल्म पारिवारिक और दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली है।

फिल्म की टीम

फिल्म में पृथ्वी तिवारी मुख्य भूमिका में हैं और संचिता बनर्जी, संजुक्ता राय, मनोज सिंह टाइगर, साहब लाल धारी, प्रमोद पांडे, चेतन सिंह, अंशु तिवारी, रमेश यादव, मनमोहन मिश्रा आदि प्रमुख भूमिका में हैं।

पृथ्वी तिवारी का अनुभव

भोजपुरी फिल्म अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने बताया कि कुशीनगर में फिल्म की शूटिंग करना बहुत मज़ेदार अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक संदीप मिश्रा ने एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्देशन किया है। यह मेरा पहला भोजपुरी फिल्म था, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री संचिता बनर्जी ने उनका बहुत साथ दिया।

फिल्म की विशेषताएं

फिल्म की कथा संदीप मिश्र ने लिखी है, पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह ने लिखे हैं। फिल्म का छायांकन कृष्णा पांडे ने किया है, एक्शन अशोक लाल यादव ने संभाला है,संगीत मधुकर आनंद ने दिया और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

फिल्म का संगीत

फिल्म का संगीत सुप्रसिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है, जो फिल्म की कहानी को और भी रोमांचक बनाएगा। फिल्म मे कुल  सात गाने है 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.