फीडे रेटिंग में 69 पॉइंट का इजाफा

( 798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 06:04

फीडे रेटिंग में 69 पॉइंट का इजाफा

रॉयल शतरंज क्लब व जयपुर जिला शतरंज संघ की मेजबानी में संपन्न जयपुर ओपन क्लासिकल फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर के मिताश साहू ने 6000 का पुरस्कार जीता लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि मिताश ने हर्ष ममतानी ,राकेश कुमार पटेल, श्रेयांश पुरी को हराकर व पांच खिलाड़ियों से ड्रॉ कर साडे पांच अंक बनाकर अपनी फीडे रेटिंग में 69 पॉइंट का इजाफा किया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई ए एस टी शुभ मंगला द्वारा मिताश को पुरस्कार दिया गया इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी,अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिव विकास साहू ,निलेश कुमावत ,मनीष चंडालिया, कुशल पटेल, भावेश, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.