संसदीय संकुल विकास परियोजना सांसद व वनवासी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम प्रमुखों की बैठक आयोजित

( 888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 25 04:04

क्षेत्र में अस्थाई पलायन को रोककर गांवों को स्वावलंबी बनाएंगे - जगदीश

संसदीय संकुल विकास परियोजना  सांसद व वनवासी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम प्रमुखों की बैठक आयोजित

उदयपुर। संसदीय संकुल विकास परियोजना के तहत महाराणा प्रताप संकुल चावण्ड के बीस चयनित गांवों के ग्राम प्रमुखों की बैठक सांसद डॉ मन्ना लाल रावत के मार्गदर्शन एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश के सान्निध्य में आयोजित हुई।

बैठक में सांसद ने ग्राम विकास परियोजना के उद्देश्य एवं अवधारणा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए क्षेत्र में अस्थाई पलायन को रोकने एवं गांवों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार और संगठन की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर विचार अभिव्यक्त किए। परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री जगदीश ने सभी गाँवो को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम प्रमुखों को ग्राम विकास समितियों का गठन करने का सुझाव दिया। साथ ही सनातन सामाजिक जागरूकता व धार्मिक जागरण एवं सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित करते हुए आत्म गौरव के भाव के साथ गांवों को स्वावलंबी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रांतीय सह आयाम प्रमुख अमर सिंह मीणा, प्रांतीय श्रद्धा जागरण प्रमुख मदन गर्ग, जिला संगठन मंत्री हीरालाल, ग्राम विकास सहयोगी चतुर्भुज मीणा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रांतीय ग्राम विकास आयाम प्रमुख प्रेम शंकर ने आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.