उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित मानव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय 'अपनों से अपनी बात' कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार से किया जाएगा। इस आयोजन में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल देशभर से निःशुल्क सर्जरी और कृत्रिम अंग प्राप्त करने आए दिव्यांगजनों से संवाद करेंगे। चर्चा का मुख्य विषय कौशल विकास एवं दिव्यांगजनों के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व रहेगा। कार्यक्रम का प्रसारण 'आस्था' चैनल के माध्यम से पूरे देश में किया जाएगा।