रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान

( 239 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 25 11:04


उदयपुर,  पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भीलो का बेदला, एवं जीवन चोरड़िया सार्वजनिक ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी अनिल सहदेव ने बताया कि शिविर में कुल 31 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एकत्रित रक्त को जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर का उद्देश्य केवल रक्त एकत्र करना नहीं था, बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना भी था। कार्यक्रम में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया गया कि रक्तदान करना न केवल रक्तदाता के लिए लाभकारी है, बल्कि यह किसी जरूरतमंद की जान भी बचा सकता है।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. एम.एम. मंगल, सचिव खेमराज डांगी, ट्रस्टी अनुराग मेहता, नाथूलाल जैन, प्रकाश डांगी, महेन्द्र मेहता और एडवोकेट हरीश सेन भी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.