एनएसई ने जताई संवेदना, दी आर्थिक सहायता

( 1520 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 25 09:04

एनएसई ने जताई संवेदना, दी आर्थिक सहायता

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए एनएसई ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 4 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। एनएसई ने इस दुःखद समय में राष्ट्र के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया है।

एनएसई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री आशीषकुमार चौहान ने कहा, "यह हमारे देश के लिए सामूहिक शोक का क्षण है। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन घड़ी में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.