नैनवा पुलिस की बड़ी बजरी कार्यवाही

( 3666 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 25 06:04

नैनवा पुलिस की बड़ी बजरी कार्यवाही

(MOHSINA BANO)

कोटा/बूंदी ।
सिटी एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी दी कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनवा थाना प्रभारी कमलेश शर्मा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में लगभग 25 ट्रॉली अवैध बजरी का स्टॉक मय लोडर ट्रैक्टर के जप्त किया गया, साथ ही एक आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है।

महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज और जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी के निर्देशानुसार, नैनवा थाने द्वारा टीम गठित कर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान ग्राम गुढादेवजी में सहकारी समिति भवन के पास खाली चौक में अवैध बजरी के बड़े भंडारण की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर के एक लोडर ट्रैक्टर सहित करीब 25 ट्रॉली बजरी बरामद की।

ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति से लाइसेंस या परमिट मांगा गया, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद ट्रैक्टर व बजरी को जब्त कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के साथ सहायक उप निरीक्षक रमेश, कांस्टेबल बल्लो सिंह, राजाराम, गीताराम और हनुमान शामिल रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.