(mohsina bano)
उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान द्वारा हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित मानव मंदिर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम 'अपनों से अपनी बात' का शुभारंभ आज से किया जाएगा। इस विशेष आयोजन में देशभर से नि:शुल्क सर्जरी एवं कृत्रिम हाथ-पांव की सुविधा प्राप्त करने आए दिव्यांगजन शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों के कौशल विकास, जीवन प्रबंधन, एवं उनके प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में विचार साझा करेंगे। संस्थान प्रवक्ता के अनुसार, कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 4 से 7 बजे तक आयोजित होगा और इसे 'संस्कार' चैनल के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा।