राजभवन में कुलपतियों के सम्मेलन में प्रो. सुनीता मिश्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

( 1350 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 25 09:04

राज्यपाल ने की सराहना, शिक्षा के क्षेत्र में दी नई दिशा

राजभवन में कुलपतियों के सम्मेलन में प्रो. सुनीता मिश्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

(MOHSINA BANO)

उदयपुर/जयपुर : राजभवन जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुलपति सम्मेलन में सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने अपने विचारों और योजनाओं से सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने विशेष रूप से प्रो. मिश्रा की शैक्षणिक नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि की सराहना की।

सम्मेलन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020), आपदा प्रबंधन, और भारतीय ज्ञान प्रणाली जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रो. मिश्रा ने बताया कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 15 महाविद्यालय NAAC से मान्यता प्राप्त हैं और विश्वविद्यालय को NAAC द्वारा 'A' ग्रेड प्राप्त है। उन्होंने विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति, अनुसंधान, तकनीकी नवाचार और समावेशी शिक्षा पर आधारित योजनाओं की जानकारी दी।

प्रो. मिश्रा ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार, आपदा प्रबंधन में छात्रों की भागीदारी, और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में चल रहे प्रयासों को भी उजागर किया।

राज्यपाल श्री बागडे ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को आपदाओं से लड़ने के लिए सशक्त मानसिकता देने का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रो. मिश्रा जैसी कुलपति शिक्षाविदों की भूमिका विकसित भारत के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस सम्मेलन में राजस्थान के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भाग लिया, लेकिन प्रो. सुनीता मिश्रा की सक्रिय भागीदारी और ठोस प्रस्तुतिकरण ने सभी के बीच अलग पहचान बनाई


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.