ओडीओपी पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाईन प्रारंभ हुई

( 1158 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 25 07:04

(mohsina bano)

उदयपुर :  बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 के अंतर्गत भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार राज्य की समस्त ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) विनिर्माता इकाइयों का पंजीकरण अब ऑनलाईन किया जा रहा है। प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा इसके लिए आवेदन पत्र राजस्थान सिंगल साइन ऑन (SSO) पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान एक जिला-एक उत्पाद नीति 2024 के तहत संबंधित इकाइयों को सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी लाभ इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन दिए जाएंगे। उदयपुर जिले के लिए 'मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पाद' को ओडीओपी श्रेणी में शामिल किया गया है।

पंजीकरण के लिए आवेदकों को पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, इकाई का पैन कार्ड, उत्पादन तिथि, प्रथम या वर्तमान विक्रय बिल, उद्यम रजिस्ट्रेशन और उत्पाद के फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

योजना के अंतर्गत नवीन सूक्ष्म उद्यमों को प्रोजेक्ट लागत का 25% या अधिकतम ₹15 लाख तक मार्जिन मनी अनुदान, नवीन लघु उद्यमों को 15% या अधिकतम ₹20 लाख तक का अनुदान तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग या 35 वर्ष से कम आयु के युवा उद्यमियों को ₹5 लाख का अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.