डॉ. कर्नाटक की हार्पर एडम्स कुलपति संग बैठक

( 747 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 25 06:04

डॉ. कर्नाटक की हार्पर एडम्स कुलपति संग बैठक

नई दिल्ली : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने आज इंग्लैंड के न्यूपोर्ट, श्रॉपशायर स्थित हार्पर एडम्स विश्वविद्यालय के कुलपति एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर केन स्लोअन के साथ नई दिल्ली में वन-टू-वन बैठक की।

बैठक के दौरान दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के बीच छात्रों के हित में शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई। छात्र और संकाय आदान-प्रदान को सहयोग का मुख्य आधार मानते हुए, कृषि, पशुपालन, नवीकरणीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा संचयन जैसे क्षेत्रों में साझा अनुसंधान की दिशा में प्रयास तेज करने पर सहमति बनी।

यह उल्लेखनीय है कि एमपीयूएटी बीते दो वर्षों से शैक्षिक गुणवत्ता सुधार, शोध परिणामों में वृद्धि तथा छात्र-संकाय के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों की दिशा में लगातार सक्रिय है। विश्वविद्यालय पहले ही वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय (ऑस्ट्रेलिया), सेंट्रल लुज़ॉन विश्वविद्यालय (फिलीपींस) और कई अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भारतीय संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन कर चुका है।

अब एमपीयूएटी द्वारा हार्पर एडम्स विश्वविद्यालय के साथ रणनीतिक सहयोग की संभावनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में एमपीयूएटी द्वारा 71 छात्रों और 12 संकाय सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण हेतु विदेश भेजा गया है, जिससे विश्वविद्यालय की वैश्विक सहभागिता लगातार सशक्त हो रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.