विज्ञान नगर पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा

( 2947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 25 10:04

विज्ञान नगर पुलिस ने बाइक चोर पकड़ा

के. डी. अब्बासी, कोटा।
विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में बाइक चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद की जा चुकी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 अप्रैल को थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए सोनू मीणा, मनीष मीणा और कौशल मीणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिलें बरामद की थीं। अब इसी गैंग के एक अन्य सदस्य हरि प्रकाश मीणा उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें और बरामद हुई हैं।

इस पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक लाल सिंह और कांस्टेबल पुष्पेंद्र, शैलेष, कमलेश, इंद्रजीत शामिल रहे।
कोटा सिटी एसपी आईपीएस डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में विज्ञान नगर थाना पुलिस को विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

थाना प्रभारी मुकेश मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने तत्परता दिखाते हुए चोर गैंग का खुलासा किया और चोरी की गई बाइकें बरामद कीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.