उपखंड अधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

( 1993 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 25 17:03

शबनम बानों

उपखंड अधिकारी ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

उदयपुर। मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने गर्मी के मध्यनजर उपजिला चिकित्सालय मावली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी द्वारा ओ.पी.डी., आईपीडी, निशुल्क दवाइयां वितरण केन्द्र एवं सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया। वार्डो का दौरा कर भर्ती मरीजों से वार्तालाप कर उनके स्वास्थ्य के संबंध जानकारी ली गई। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा मौके पर चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सक एवं कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए। चिकित्सालय आने वाले सभी मरीजो का निःशुल्क ईलाज करते हुए दवाईयां यथासंभव चिकित्सालय से ही दिया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अस्पताल के टॉयलेट की स्वच्छता, वार्डों में बेडशीट समय पर बदलने हेतु निर्देशित किया । उपखण्ड अधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी मावली को निर्देश प्रदान किये कि आगामी समय में हीट वैव की संभावना को देखते हुए पर्याप्त इंतजाम रखे तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए डेजर्ट कूलर तथा वाटर कूलर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के इंचार्ज डॉ. लाल चंद चारण एवं डॉ. संजय पालीवाल उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.