'महफ़िल सुरों की' में मारिशा का सम्मोहन बिखरा

( 3512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Mar, 25 09:03

'महफ़िल सुरों की' में मारिशा का सम्मोहन बिखरा

(mohsina bano)

उदयपुर। म्यूजिक एंड मैलोडिज संस्थान एवं मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के सानिध्य में 'महफ़िल सुरों की' कार्यक्रम का आयोजन बप्पा रावल सभागार में होलिका उत्सव के रूप में किया गया। इस संगीतमय संध्या में प्रतिभाशाली गायिका मारिशा दीक्षित और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम संयोजक चिन्मय दीक्षित ने बताया कि इस संगीतमय आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रेम भंडारी थे। विशिष्ट अतिथियों में जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल प्रोफेसर डॉ. शिवसिंह सारंगदेवोत, कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया, ऐश्वर्या कॉलेज की डॉ. सीमा सिंहसुश्री ऐश्वर्या सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम में मारिशा दीक्षित जोशी द्वारा प्रस्तुत ग़ज़लों, फिल्मी गीतों और होली फागों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूम उठे। मथुरा के मयूर नृत्य और फूलों की होली विशेष आकर्षण रहे। सनातनी कवि-शायर कपिल पालीवाल ने अपने अनोखे अंदाज से कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया।

इस अवसर पर सारंगी वादक विजय धांधड़ा, हारमोनियम वादक नारायण गंधर्व, कीबोर्ड वादक सोनू भाट, बांसुरी वादक गजेंद्र पीयूष, तबलावादक हर्षवर्धन, ढोलक वादक रोनित वर्मा और आक्टोपेड वादक विजय गंधर्व ने सुर संगत कर संगीत संध्या को यादगार बना दिया। अंत में उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉ. आशीष सिसोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.