श्री जी अरविंद सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त

( 3320 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 25 06:03

सकल राजपूत महासभा की ओर से महाराज श्री जी अरविंद सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

श्री जी अरविंद सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त

सकल राजपूत महासभा के अध्यक्ष श्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया की मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य एवं महाराणा प्रताप के वंशज महाराज श्री अरविंद सिंह जी के निधन पर समाज को एक बड़ी क्षति हुई है और उनकी अंतिम यात्रा में कल सभी समाज जन उपस्थित रहेंगे तथा कल अपना व्यवसाय भी बंद रखेंगे । सकल राजपूत महासभा द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा की पर्यटन क्षेत्र में महाराज श्री अरविंद सिंह जी के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा और इस दुखद क्षण में सम्पूर्ण सकल राजपूत समाज मेवाड़ राजपरिवार के साथ खड़ा है । सकल राजपूत महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री विजय सिंह कच्छवाहा ने बताया की उन्होंने समाज के सभी लोगों को से अपील की सोमवार को महासतियां में सभी लोग शामिल होंगे । अंतिम यात्रा में शामिल लोग अपनी पारंपरिक शोक पगड़ी धारण करेंगे ।वही सभी सकल राजपूत समाज के लोग अपना व्यवसाय कल बंद रखेंगे और शोक रखेंगे । सकल राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया की मेवाड़ के गौरव थे महाराज श्री अरविंद सिंह जी और उनके टूरिज़म को विकसित करने में योगदान को सदेव याद किया जाएगा । इस दुखद घड़ी में सकल राजपूत महासभा के सभी सदस्य ने उनको  अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना प्रकट की । 

        


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.