वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज में जागरूकता सत्र का आयोजन

( 2852 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Mar, 25 15:03

दिनेश गोठवाल

वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज में जागरूकता सत्र का आयोजन

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सनी मदार मौजूद थे।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मदार आर्ट ऑफ लिविंग फैकल्टी सदस्य, बेटर इंडिया और ड्रग-फ्री इंडिया के सक्रिय स्वयंसेवक भी हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किडनी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर डॉ. मदार ने बताया कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप, असंतुलित आहार और पानी की कमी जैसी समस्याएँ किडनी रोगों का प्रमुख कारण बनती हैं। उन्होंने नियमित व्यायाम, संतुलित आहार, भरपूर पानी पीने और तनाव प्रबंधन पर जोर देते हुए किडनी को स्वस्थ रखने के उपाय साझा किए। कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। डॉ. मदार ने योग, ध्यान और मानसिक शांति को भी किडनी स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया और ड्रग-फ्री इंडिया अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
इस जागरूकता सत्र में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया और किडनी स्वास्थ्य को लेकर सरकारी योजनाओं और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में, प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपनी बल्कि अपने परिवार और समाज की भी किडनी सेहत का ध्यान रखेंगे और इस विषय पर जागरूकता फैलाएँगे। इस सफल आयोजन ने किडनी स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के सफल समापन पर ऐश्वर्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रितु पालीवाल ने डॉ. सनी मदार को सम्मानित करते हुए उन्हें मोमेंटो भेंट किया और उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.