युवाओं से बदलाव में सशक्त भागीदारी की अपील

( 12010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Feb, 25 11:02

युवाओं से बदलाव में सशक्त भागीदारी की अपील

(mohsina bano)

बाँसवाड़ा : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पूंजीलाल गायरी ने युवाओं से समाज के उत्थान और देश की ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए अपनी पूरी क्षमता से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी नया सुनहरा इतिहास रचने जा रही है और राष्ट्रवादी गतिविधियों को मजबूती देने के लिए युवाओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

इस अवसर पर समाजसेवी श्री प्रिन्स पटेल ने प्राचीन संस्कारों, नैतिक मूल्यों और धर्म-अध्यात्म के रहस्यों को आत्मसात करने की बात की। उन्होंने सेवा और सहयोग के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करने की दिशा में सामूहिक प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता जताई।

विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और देश के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए सभी प्रकार की संकीर्णताओं और बुराइयों से मुक्त होकर राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.