आकाश एजुकेशनल उदयपुर के 28 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1) में हासिल किये 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक

( 7752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Feb, 25 10:02

आकाश एजुकेशनल उदयपुर के 28 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1) में हासिल किये 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक

उदयपुर | परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2025 (सत्र 1) में एक असाधारण उपलब्धि की घोषणा की है। उदयपुर (राजस्थान) के 28 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 के पहले सत्र में 90 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। शीर्ष प्राप्तकर्ताओं में उदयपुर से झुलन मुखर्जी ने 99.55 पर्सेंटाइल, झेलम मुखर्जी, प्रियान्शु लत्ता, नीहार मेहता, बुर्हनुद्दिन कान्करोली, किन्जल चप्लोत, ध्रुवी पूरोहित शामिल हैं।
ये परिणाम भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में छात्रों के समर्पण और अकादमिक उत्कृष्टता को उजागर करते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 11 फरवरी को परिणामों की घोषणा की, जो इस साल के दो निर्धारित जेईई सत्रों की शुरुआत को चिह्नित करता है।
इनमें से अधिकांश छात्रों ने आकाश के कक्षा कार्यक्रम में दाखिला लिया, जिसका उद्देश्य प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को क्रैक करना है, जिसे विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता दी गई है।
छात्रों को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक, अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को उनके प्रभावशाली परिणामों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा;हमें जेईई मेन 2025 में अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है। सही कोचिंग के साथ मिलकर उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने इन उत्कृष्ट परिणामों को जन्म दिया है। आकाश में, हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करता है। हमारे सभी सफल छात्रों को बधाई, और हम उनकी यात्रा में अगले कदमों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। जेईई (मेन्स) को दो सत्रों में संरचित किया गया है ताकि छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान किए जा सकें। जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों
(आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है, जेईई मेन पूरे भारत में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) और अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में उपस्थित होने के लिए एक शर्त है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.