श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

( 2573 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 25 08:01

श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

श्रीगंगानगर,  राष्ट्रीय बालिका दिवस शुक्रवार को जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टांटिया यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी मेहनत और उत्साह से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी चाहिए, भले ही पहली बार में सफलता न मिले। उन्होंने बेटियों को कमजोर नहीं मानने की बात कही और ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार ने बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान "स्पोर्ट, गर्ल्स ड्रीम" पोस्टर का विमोचन भी हुआ, जिसे मिशन ऑफ होप एंड इंटेग्रिटी टूगेदर सोसाइटी ने जारी किया था।

कार्यक्रम में डॉ. मोहित टांटिया, डॉ. दीपिका मोंगा, अनामिका खुराना, पुलिस विभाग की निर्मला और भगवती ने आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी। रंगकर्मी श्री विक्रम ज्याणी, लक्ष्या और श्री सही राम ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कोरियोग्राफी प्रस्तुत की।

स्वागत श्री राजकुमार जैन ने किया, जबकि आभार डॉ. रेखा सोनी ने व्यक्त किया और मंच संचालन डॉ. कृष्णकुमार आशु ने किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सुमित्रा बिश्नोई, सहायक कलेक्टर स्वाति गुप्ता, वरिष्ठ लेखाधिकारी योजना श्योराण सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.