उदयपुर, 18 दिसंबर / आयुर्वेद विभाग द्वारा जयपुर स्थित हरीश चंद्र माथुर संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय नयागांव बीरोटी, जिला उदयपुर की प्रभारी डॉ. प्रियंका कावत को सम्मानित किया गया। कार्यशाला के तीन चरणों में अतिथियों द्वारा डॉ. प्रियंका कावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान प्रदान किया गया।