उदयपुर, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में महाराणा प्रताप खेल अकादमी खेलगांव उदयपुर में 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो में खेरवाड़ा का दबदबा रहा। प्रशिक्षण आकाश सिसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत खो-खो में राजकीय जनजाति खेल अकादमी खेरवाड़ा की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं अकादमी के रोहितकुमार डामोर ने एथलेटिक्स 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।