रोटरी क्लब उदयपुर के दीपावली स्नेहमिलन में गूंजे संगीत के तराने

( 4338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Nov, 24 15:11

रोटरी क्लब उदयपुर के दीपावली स्नेहमिलन में गूंजे संगीत के तराने


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रोटरी बजाज भवन मे ं‘दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गय। जिसमें संगीत के तरानों की गूंज रही।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि रोटरी भवन एवं परिसर को रोशनी एवं दीपक से सजाया गया। छाजेड़ ने दीपावली के शुभ अवसर पर सभी का स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष रो. पदम दूगड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत आलोक स्कूल के संगीत टीचर मनमोहन भटनागर ने गणेश वंदना की संुदर प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात् पूर्वाध्यक्ष रो. डॉ. प्रदीप कुमावत ने दीपावली के अवसर पर विशिष्ट गीत प्रस्तुत किया। पूर्वाध्यक्ष रो. यू.एस. चौहान ने ग़ज़ल प्रस्तुत की। श्रीमती संगीता छाजेड़ एवं अन्य रोटरीएन्स द्वारा संचालित किया गया। हाऊजी एवं विभिन्न मनोरंजक गेम्स का आयोजन कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
रोटरी में नये सदस्य के रूप में नलिन गुप्ता को को पूर्व प्रांतपाल रो. निर्मल सिंघवी ने सदस्यता की शपथ दिलाई। सदस्य का परिचय रो. अनिल छाजेड़ ने दिया।
कार्यक्रम के पश्चात् भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया गया जिसमें 110 सदस्य परिवार ने सहभागिता निभाई। रोटरी बजाज भवन के बाहरी लॉन में सुहावने मौसम के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। क्लब सचिव रो. डॉ. भरत सरूपरिया एवं श्रीमती वैदेही सरूपरिया ने प्रारम्भ में सभी सदस्यों का अभिवादन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.