यूनिफाइड काउंसिल द्वारा यूनिफाइड साइबर ओलंपियाड में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम फहराकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसमें कक्षा सात की रीतिशा जैन ने ऑल इंडिया रैंक-3 प्राप्त की। जिसमें पुरस्कार के रूप में टेबलेट पी.सी., सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन तथा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। कक्षा सात के रेयांश जैन ने ऑल इंडिया रैंक- 5 प्राप्त की है। जिसमें पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपए नकद, सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएशन तथा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में कक्षा सात के आरजव जैन ने ऑल इंडिया रैंक - 42, कक्षा छह के शौर्यवीर सिंह पंवार ने ऑल इंडिया रैंक-70 तथा कक्षा दो देवव्रत सिंह राठौड़ ने ऑल इंडिया रैंक-95 प्राप्त की है। इन तीनों छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और पदक प्रदान किए गए हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोंविद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये सभी छात्र होनहार और प्रतिभावान है। अकादमिक स्तर पर सदैव ये अपनी प्रतिमा का लोहा मनवा कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित करते रहते है। प्राचार्य श्री संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।