### सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा ने भरा नामांकन

( 3891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 24 11:10

### सलूंबर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा ने भरा नामांकन

: राजस्थान उपचुनाव 2024 के अंतर्गत सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा ने आज अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और पार्टी की एकता का आह्वान किया।

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया ताकि संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित रह सके। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके किसी नेता ने आजादी के संघर्ष में अपनी नाखून तक नहीं कटवाया। 

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने "पर्ची सरकार" पर तंज कसा और आरोप लगाया कि पिछले दस महीनों में सलूंबर के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है।  ताराचंद मीणा ने कहा कि उपचुनाव में जीत के माध्यम से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को यह संदेश देना है कि वे पूरी तरह विफल हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि वह जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी। उन्होंने जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से जयपुर में सलूंबर की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.