राष्ट्रीय लैक्रोज़  प्रतियोगिता के विजेताओं का आयुक्त ने किया सम्मान

( 2649 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Oct, 24 06:10

राष्ट्रीय लैक्रोज़  प्रतियोगिता के विजेताओं का आयुक्त ने किया सम्मान

 उदयपुर / आगरा में संपन्न हुई प्रथम फेडरेशन कप तथा द्वितीय जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का  परचम लहराने वाले  विजेताओं एवं प्रशिक्षक नीरज बत्रा का संभागीय आयुक्त उदयपुर एवं बांसवाडा तथा जनजाति विकास विभाग आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी ने अपने कार्यालय में सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जिनको सीनियर पुरुष टीम के कप्तान मोहन लाल गमेती, महिला टीम की कप्तान सुनीता मीणा व जूनियर बालिका टीम की कप्तान विशाखा मेघवाल ने विजेता ट्रॉफी भेंट की, इस दौरान टी ए डी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे l विजेता राजस्थान  लेक्रॉस टीम में अधिकतर खिलाड़ी स्थानीय संभाग के टीएसपी क्षेत्र के हैं l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.