नगर माहेश्वरी युवा संगठन का नवरात्रि महामहोत्सव  3 से

( 1456 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 13:10

नगर माहेश्वरी युवा संगठन का नवरात्रि महामहोत्सव  3 से

उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि पर नौ दिवसीय नवरात्रि महामहोत्सव गरबा-2024 का आयोजन 3 से 11 अक्टूबर तक माहेश्वरी भवन श्रीनाथ मार्ग उदयपुर में होगा। संगठन के अध्यक्ष गजेंद्र मूंदड़ा ने बताया कि नौ ही दिन समाजजनों के लिए अलग-अलग गरबा थीम रखी गई है। इसके तहत 3 अक्टूबर को पीला थीम रहेगा, इसी प्रकार 4 को नीला, 5 को ब्लैक एंड व्हाइट, 6 को राजपूती, 7 को लहरिया, 8 को लाल, 9 को रेट्रो, 10 को तारक मेहता का उल्टा चश्मा और 11 अक्टूबर को पारंपरिक गरबा की थीम रहेगी। 
सचिव प्रभात अजमेरा ने बताया कि प्रतिदिन थीम के अनुसार गरबा रमने आने वालों के लिए विशेष पुरस्कार रखे गए हैं। उन्होंने समाज से अपील की है कि वे समय का ध्यान रखे। प्रतिदिन शाम को आरती होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.