बड़गांव में सफाई और पेयजल व्यवस्था चरमराई

( 2505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 10:10

बड़गांव में सफाई और पेयजल व्यवस्था चरमराई

उदयपुर। उदयपुर शहर से सबसे करीब ग्राम पंचायत बड़गांव में इन दिनों सफाई व्यवस्था और पेयजल वितरण व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाई ऐसी स्थिति तब है जब कई उदयपुर जिले के कई क्षेत्रों में कई डेंगू की बीमारी की चपेट में आ चुके है।

बड़गांव सरपंच संजय शर्मा ने इस पर चिंताते हुए जिला प्रशासन और उदयपुर विकास प्राधिकरण से यूडीए कनवर्ट कॉलोनियों में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है। समस्या  समाधान के लिए मंगलवार को बड़गांव सरपंच संजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास व टीटू सुथार ने एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ से भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम को बताया कि बड़गांव-बेदला लिंक रोड सहित कई कॉलोनियों में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था ठप है। इस कारण आमजन परेशान है और लोगों में डेंगू जैसी बीमारी फैलने की चिंता भी बढ़ी हुई है। जनप्रतिनिधियों ने पट्टे से जुड़ी समस्या भी एडीएम को बतायी।

झीलें भरी हुई फिर भी पेयजल संकट

एडीएम को यह भी बताया कि बड़गांव में कई क्षेत्रों में नियमित और जरूरत अनुसार पेयजल वितरण की व्यवस्था नहीं हो रही है। इस कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब उदयपुर की झीलें लबालब है।  पेयजल वितरण का समय भी निश्चित नहीं होने से आमजन और खासकर नौकरीपेशा लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.