तीन दिवसीय इन्फ्रा मेडि एक्सपो सम्पन्न

( 3351 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Sep, 24 04:09

तीन दिवसीय इन्फ्रा मेडि एक्सपो सम्पन्न

उदयपुर। विजुअल मेथ्स संस्था की ओर से सेवाश्रम चौराहा स्थित बी.एन.कॉलेज एवं फर्न रेजीडेन्सी में आयोजित तीन दिवसीय इन्फ्रा मेडि एक्सपो एवं संगोष्ठी का तीसरे दिन समापन हुआ।
संस्था की निदेशक मीतू पाल गुप्ता ने बताया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ.श्वेता रावत, डॉ.रजनीकांत, डॉ.मुकेश थे। समापन सत्र में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े स्टूडेन्ट, विभिन्न स्कूलों- कॉलेजों के छात्रों सहित किसानों एवं आम जन ने बड़ी संख्या में शिरकत की एवं विभिन्न जानकारियां हासिल कर वे रोमांचित हो गये।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने अपने उद्बोधन ने कहा कि उदयपुर में इस तरह की इंफ्रा मेडी एक्सपो एवं संगोष्ठी का आयोजन होना बड़े ही गर्व और हर्ष का विषय है। इससे निश्चित तौर पर उदयपुर को लाभ होगा एवं मेडिकल एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े छात्रों एवं किसानों के लिए यह अद्भुत अनुभवों का विषय है। इस संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी में हर क्षेत्र को दिया गया है जिससे उदयपुर एवं आसपास क्षेत्र में रहने वाली आम जनता इससे लाभान्वित हुई है।
गरासिया ने कहा कि चूंकि वह 1990 में राजस्थान सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रहे हैं इसलिए उनका मेडिकल क्षेत्र से विशेष लगाव भी है। इस संगोष्ठी में जो भी चर्चाएं हुई है, मेडिकल क्षेत्र, कृषि क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को जो भी समस्याएं हैं या जिन भी चीजों की उन्हें जरूरत है वह निश्चित तौर पर देश के सर्वाेच्च मंच राज्यसभा में इन विषयों को रखेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है वह हम सबको मिलकर के साकार करना है उसमें ऐसी संगोष्ठिया एवं प्रदर्शनिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। हम सभी को मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करना है और जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने सपना देखा है 2047 तक सबसे आगे अपना भारत देश होगा और सारी दुनिया हमारे पीछे होगी। हमें तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए सभी को साथ मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
समापन सत्र के प्रारंभ में डॉ. रजनीकांत ने संगोष्ठी के उद्देश्यों के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारा देश पोलियो एंव चेचक बीमारी से मुक्त है,फिर भी मेडिकल क्षेत्र में हमारे सामने कई चुनौतियां है जिसे हम मजबूती से सामना कर रहे हैं। हमारें देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में कितनी प्रगति हुई है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज हमारी जीने की उम्र बढ़ कर 70 साल से भी ज्यादा हो गई है। हम सभी मिलकर सरकार के निर्देशानुसार हर चुनौती का सामना करते हुए लगातार विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं।
समापन सत्र के दौरान प्रदर्शनी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया जिनमें डीआरडी,  जियोलॉजिकल एंड साइंस, आईसीएमआर, जीएसटी, एमडीइएस, डीबीटी बीआईस, डीजी, एग्रीकल्चर आदि संस्थान प्रमुख थे।
प्रदर्शनी के अन्तिम दिन कृषि क्षेत्र से जुड़े शहर के आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खेती करने के दौरान फसलों को कैसे संरक्षित एवं सुरक्षित तरीके से उनकी पैदावार की जाती है इसके बारे में किसानों को बताया एवं उनकी जिज्ञासाएं शांत की।
मीतू पाल गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि इस एक्सपो में भारतीय चिकित्सा अनसुधानपरिषद,, रक्षा अनसुधधान एवं विकास सगंठन, पृथ्वी विज्ञान मत्रंालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो, उन्नत कम्प्यूटिंगं विकास केंद्र, भारतीय कृषि अनसुधंान परिषद, भारतीय रिजर्व बैंक, महाराष्ट्र बांस विकास बोर्ड, प्रधानमत्रंी भारतीय जनऔषधि परियोजना, उर्दू भाषा को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय परिषद, और केंद्रीय पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी सस्ंथान जैसे प्रतिष्ठित सस्ंथान ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त निजी कंपनियों जैसे रनर कास्टर व्हील्स, मंगलम मेडि किट्स प्राइवेट लिमिटेड, एपी एंटरप्राइजेज, अकाश मेडिकल इक्विपमेंट, अनतंा श्री, सर्जिकल प्लस, और मॉडर्न मेडी भी अपने अत्याधनिुनिक उत्पादों और समाधानो को प्रदर्शित किया जो कि आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.