उदयपुर से कल रवाना होगा दल, हर को पौड़ी में होगा 90 पुण्यात्माओं का तर्पण

( 3082 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Sep, 24 07:09

बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान का आयोजन,श्राद्ध में श्रद्धा का तर्पण

उदयपुर से कल रवाना होगा दल, हर को पौड़ी में होगा 90 पुण्यात्माओं का तर्पण

उदयपुर. शहर में लावारिस एवं असहाय शवों के अंतिम संस्कार करने वाली बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान इस बार भी हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन और तर्पण किया जाएगा. इसको लेकर बैठक का आयोजन चित्रकूट नगर भुवाना में संस्थापक माँगी लाल की अध्यक्षता में रखा गया. संस्थान के हीरालाल साहू ने बताया कि साल भर में किए गए लावारिस एवं असहाय शवों का अंतिम संस्कार पुण्यात्मा का श्रद्धा में पूर्ण श्रद्धा और हिंदू रीति-रिवाज के साथ हरिद्वार में तर्पण किया जायेगा. संस्थान के भेरू लाल सुथार के नेतृत्व में हीरालाल साहू, कन्हैया लाल जिनगर, दिनेश कुमावत, गोपाल वैष्णव आदि हरिद्वार के लिए चित्रकूट नगर से सुबह 12.30 बजे रवाना होगा. आपको बता दें कि बैकुण्ठ धाम सेवा संस्थान की ओर से अब तक 436 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, जिसमें से      325 पुरुष व 49 महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार और 62 कलेजे के टुकड़े को दफ़न किया गया. इसी प्रकार से साल भर में किए गए 90 पुण्यात्माओं का हिंदू रीति रिवाज के साथ तर्पण किया जाएगा. साथ ही उनकी आत्मा को शांति के लिए हरिद्वार के हर की पौड़ी में अनुष्ठान होंगे. बुधवार को इसको लेकर बैठक चित्रकूट नगर के राडाजी मंदिर परिसर में बैठक कर अहम निर्णय किए गए. बैठक में अनिल चित्तौडा, अजय दवे, दिलीप सिसोदिया, करण सुथार, हर्षवर्धन आदि उपस्थित थे.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.